राजस्व कर्मिपों की लापवाही से हो रहा सरकार की आरक्षित जमीनो पर अबैध कब्जा
रिपोर्ट:- राजेश कुमार यादव
ग्राम पंचायत गोरखापुर के खाता सं.1402 पर हुआ भूमाफियाओ का कब्जा
अमेठी:- तहसील क्षेत्र के विकास खंड संग्रामपुर ग्राम पंचायत गोरखापुर मे खाता 1402 जो इमारती लकडी के जंगल के नाम से दर्ज है उस पर भूमाफियाओ ने अबैध रूप से कब्जा लिया है
आई जी आर एस के माध्यम से राजस्व विभाग मे की गयी शिकायत के मुताबिक ग्राम सभा गोरखापुर मे खाता सं.1402 विशेषरगंज -मिसरौली
मार्ग के किनारे है और बैंक आँफ बडौदा गोरखापुर के निकट है
शिकायत कर्ता रोहित विश्वकर्मा ने लिखा है कि यह जमीन इमारती लकडी के जंगल के नाम आरक्षित है और बहुत ही कीमती है जिस पर भूमाफियाओ ने कब्जा कर लिया है
रोहित ने उप जिलाधिकारी अमेठी से खाता सं. 1402 से अबैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है