
ग्राम प्रधान वर्षा सिंह व प्रतिनिधि के.पी. सिंह ने ग्रामीणों में सेनिटाइजर,साबुन व मास्क बांटा
रिपोर्ट- आकाश मोदी
बस्ती:- विकासखंड कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत नकटीदेई बुजुर्ग में शनिवार को ग्राम प्रधान वर्षा सिंह व प्रतिनिधि ऐडोकेट केपी सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गांव के सभी लोगों के घर घर जाकर सिनेटाइजर साबुन व मास्क का वितरण किया एवम पूरे ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन और फागिंग कराया तथा जरूरतमंद तमाम गरीबों लोगों को राशन किट भी उपलब्ध करवाया।
इस दौरान गांव के सभी लोगों से नियमित रूप से मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी कम से कम एक मीटर बनाये रखने का अनुरोध भी किया। इस कार्य को सफल बनाने में राम अदालत व शिव शंकर ने विशेष योगदान दिया।