कुशीनगर में दो पशुओं को ले जाते समय ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तस्कर निकले बसहिया के
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । जिले के विशुनपुरा थाने के लमकन गांव में गुरुवार की रात 9:30 बजे तीन लोगों को दो पशुओं को ले जाते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। प्रधान सुशील श्रीवास्तव ने पुलिस का भय दिखाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम लालमन, अब्बास शेख व सुद्दू निवासी बसहिया बताया। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस तस्करों व पशुओं को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।