कुशीनगर में पडरौना क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर टोला पिपरा में सपा नेता ने बांटी भोजन सामग्री
रिपोर्ट:- गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : कोरोना के महामारी के बीच हुए पूरे देश में लाख डाउन के दौरान कुशीनगर में पडरौना से जुड़े सपा नेता व लोकसभा के पुर्व प्रत्याशी एनपी कुशवाहा ने गरीब लोगों बीच पहुंच जरूरत कि सामग्री वितरण किया। इस दौरान पुर्व लोकसभा सपा उम्मीदवार एनपी कुशवाहा अगुवाई में इस आपदा की घड़ी में पडरौना क्षेत्र के गांव बसहिया बनवीरपुर टोला पिपरा में गरीबों को भोजन सामग्री दी। पडरौना क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर टोला पिपरा पहुंचे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एनपी कुशवाहा के साथ
पडरौना विधान सभा उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी छात्र सभा के अरस्तु जमाल,बसहियां बनवीरपुर के प्रधान प्रत्याशी निगम उर्फ डब्लू अंसारी,अशरफुल हक,सदाब अहमद,बबलू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।