गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : शारदीय नवरात्र त्योहार को लेकर स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमाओं का स्थान देने में अब कुछ ही दिन रह गये हैं। इसे देखते हुए शहर के कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी हो गया है। इस कार्य में लगे कारीगर कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। पडरौना नगर और क्षेत्र की विभिन्न समितियों द्वारा पूजा आयोजन को लेकर पंडाल निर्माण कराया जा रहा है। बांस-बल्ली और लकड़ी के सहयोग से स्थानीय और बाहर से आये कारीगर पंडालों को आकार देने में जुटे हैं। सभी समितियों के लोग अपने-अपने पंडाल को आकर्षक रूप देने की होड़ लगे हैं। कुछ समितियां अपने पंडाल को आकर्षक मंदिर का रूप दे रहे हैं,तो कुछ इसे प्राकृतिक रंग रूप देने में व्यस्त हैं। इसी क्रम में पडरौना नगर से सटे सिधुआ बाजार में मां दुर्गा की पंडाल सज गई हैं,वही पडरौना शहर के बुढ़िया माई मंदिर के निकट सटे दुर्गा पंडाल को युवा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं ।