कुशीनगर में कड़ाके की ठंड में घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला,पसीजा चौकी इंचार्ज का दिल,अपने पैसों से खरीदकर दिए कंबल
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सिधुवा चौकी पर ड्यूटी के दौरान इंचार्ज अमित कुमार राय ने एक बुजुर्ग महिला को ठंड में बिना गर्म कपड़े के घूमते देख उनका दिल पसीज गया और अपने पैसों से कंमल खरीदकर,खुद उन्हें ओडाया।
दरअसल में जिले में ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है.ऐसे में शनिवार को कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुवा बाजार में बिना गर्म कपड़े के ही एक बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे घूम रही थी। इस दौरान सिधुवा बाजार चौकी इंचार्ज अमित कुमार राय की नजर इस बुजुर्ग महिला के पर पड़ गई.ऐसे में उक्त महिला को जब इंचार्ज ने पास में बुलाकर जानकारी ली तो मालुम चला कि वो बेहद गरीब हैं.और उसके पास ठंड से बचने के लिए साल तक खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. बुजुर्ग महिला की बात सुनते ही चौकी इंचार्ज श्री राय ने अपने मातहतों को अपनी ओर से नगद पैसा देकर सिधुवा बाजार से ही कंबल मंगा कर बुजुर्ग महिला को ओड़ाई।