कुशीनगर :रात को सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, एक की मौके पर मौत,दो गंभीर रूप से घायल
जनपद कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुइया टोला कटहरी में रात 1 बजे सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर रविवार को सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर पडरौना तमकुही मार्ग जाम कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने फरार पिकअप चालक पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया। ग्रामीणों के अनुसार रात करीब एक बजे कस्बे में लाइट नहीं होने के चलते कठकुइयां के कटहरी टोला निवासी दिनेश (25), पिंटू (25), विक्रम (24) घर से बाहर निकल कर सड़क पर टहल रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को कुचल दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।