लॉकडाउन:कुशीनगर में सप्ताह के आखिरी शनिवार-रविवार के पहले दिन पडरौना में बेवजह निकलने पर पुलिस का चला चालान का चाबुक
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : जिले में रोस्टर व्यवस्था लागू होने के बाद शनिवार-रविवार को यह पहला मौका था जब कोतवाली पडरौना क्षेत्र में बेलवा चुंगी,बावली चौक, तिलक चौक,सुभाष चौक,अंबे चौक,कटकुईया मोड़,छावनी समेत बाकी ग्रामीण इलाकों में सभी तरह की दुकानें बंद रहीं। हालांकि पडरौना शहर में पेट्रोल पंप के आलावा मेडिकल स्टोर की दुकानों पर रोज की ही तरह भीड़ थी मगर सड़कों पर चहल-पहल नही दिखी। आम दिनों की तुलना में हर तरफ दो व चार पहिया वाहन दौड़ते नजर आने पर पडरौना नगर के विभिन्न चौराहों पर उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन में चालान तक करना पड़ा। वहीं रविवार संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में शनिवार को सभी तरह के कार्यालय,बाजार, मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद हैं। दरअसल,सप्ताह के आखिरी दो दिनों में संपूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था लागू होने की वजह से शनिवार व रविवार को संपूर्ण बंद ही रहेगा। ऐसे में रोस्टर के मुताबिक सोमवार शुक्रवार तक ही दुकानें सभी प्रकार की खुलेंगे ।