कुशीनगर में सप्ताह के शनिवार-रविवार बंदी पर सख्त दिखी पडरौना की सिधुआं चौकी पुलिस
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : जिले में रोस्टर व्यवस्था लागू होने के बाद शनिवार-रविवार को दुसरा मौका था जब कोतवाली पडरौना क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में सभी तरह की दुकानें बंद रहीं। हालांकि पडरौना शहर से सटे सिधुआं बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर रोज की तरह भीड़ कम थी,मगर सड़कों पर चहल-पहल नही दिखी। आम दिनों की तुलना में हर तरफ दो व चार पहिया वाहन दौड़ते नजर आने पर इस के विभिन्न चौराहों पर उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन में चालान करना पड़ा। ऐसे में रविवार को सभी दुकान बंद रहीं। ऐसे में रोस्टर के मुताबिक सोमवार शुक्रवार तक ही दुकानें सभी प्रकार की खुलेंगे ।