गोल्डेन कुशवाहा
कुशीनगर,जिले के थाना जटहा बाजार परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष जटहां बाजार संजय कुमार ने थाना क्षेत्र के समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किये।
बताते चले कि थाना समाधान दिवस में कुल 3 मामले आये जिसमें से राजस्व विभाग के दो तथा पुलिस विभाग के एक मामले आए। मौके पर पुलिस विभाग के एक मामले का निस्तारण थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के दो शिकायत प्रार्थना पत्रो पर समय सीमा के अंदर समाधान कराने के लिए हल्का लेखपाल एवं राजस्व कर्मियों को आदेशित किए।
समाधान दिवस के अवसर पर थाना जटहां बाजार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन यादव चौकी प्रभारी कटाई भरपूरवा के उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव हेड कांस्टेबल रामाशंकर प्रसाद कांस्टेबल अरशद कांस्टेबल कमरुल हक महिला कांस्टेबल उपासना गुप्ता राजस्व विभाग के लेखपाल प्रदुम्न राव लेखपाल राकेश लाल श्रीवास्तव लेखपाल प्रमोद यादव लेखपाल प्रदीप पासवान लेखपाल कमलेश कुशवाहा चकबंदी,सर्वे लेखपाल जगदीश गुप्ता इत्यादि वादकारी मौजूद रहे ।