आबकारी विभाग एंव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही , लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जिलाधिकारी विजयेंद्र पण्डियन के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी निर्झरिणी पांडेय एवं अरविंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ जनपद गोरखपुर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30/04/2020 को थाना राजघाट के अन्तर्गत लकड़मन्डी चौराहा हरबर्ट बन्धा पर शराब के विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गयी ।
दबिश में नेबुली पत्नी स्व. मन्तर के घर से 40 लीटर एंव उषा पत्नी स्व. त्रिलोकी के घर से 35 लीटर शराब बरामद किया गया ।
दोनों अभियुक्ता को गिरफ्तार कर थाना राजघाट में एफआईआर पंजीकृत किया गया।
टीम में शामिल
आबकारी सिपाही
शिवेंद्र तिवारी, ऋतु प्रकाश चौधरी, जगदीश प्रसाद श्रीकांत शामिल रहे।