कुलपति से मिला छात्र प्रतिनिधि मंडल!
रिपोर्ट:-विनय मिश्र
गोरखपुर व्यूरों:- वैश्विक महामारी कोरोना वरायस में असहाय गरीबों मजदूरों को सहायता की आवश्यकत है जिसमें निर्वतमान में छात्रसंघ के कोष में लगभग करोड़ो रूपये की धनराशि है जिसका उपयोग करतें हुए गरीब परिवार के गरीब छात्रों व समाज की सेवा हो सकती है जिसको लेकर आज मंगलवार को छात्र व छात्रनेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मिल के निवेदन किया कि देश के साथ उत्तर प्रदेश भी कोरोना से हजारों लोगों की सहायता किया जा सकता जो छात्रों की ओर से भी मदद सरकार को जाएं जो मुख्यमंत्री राहत कोष में अनुदान दिया जाएं ! इस अवसर पर वरिष्ठ छात्रनेता शिव शंकर गोंड़ व सचिन शाही ने कहा कि यह समय हम सब को एक होकर लड़ने की आवश्कता है जिसमें छात्रों से छात्रसंघ चुनाव कराने के माध्यम से करोड़ो जमा है वह गरीब छात्रों के ही काम आए तथा छात्र भी अपनी भागीदारी सुनिशित करा सकें जिसके लिए हम सब मा0 कुलपति से आग्रह कर रहें है
छात्रनेता आलोक सिंह व छात्रनेता राहुल गिरी ने कहा कि कोरोना से हजारों हजार परिवार प्रभावित हुए है जिसकें कारण हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए और छात्रों की दिली इच्छा है कि गोरखपुर विश्ववविद्यालय उनके लिए कुछ करें यही प्रयास है साथ में राहुल राय मौजूद रहें !