कोई भूखा न रहे यही प्रयास है -शिव शंकर गौड़
रिपोर्ट विनय मिश्रा
गोरखपुर :-विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश मे लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर, गरीब, कूड़ा बीनने वालों को भोजन की भारी दिक्कत उत्तपन्न हो गई जिसकों देखते पूर्व मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विगत 18 दिनों से 250 लोगो को प्रतिदिन भोजन करा रहें है जिसमें वह दिहाड़ी मजदूर ,दैनिक मजदूरी करने वालों को एवं बच्चों को भोजन मिल सके जिससे कि गोरखपुर में कोई भी भूखा न सोए यही प्रयास करते हुए छात्रनेता व समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड़ द्वारा कहा गया कि बिना किसी भेदभाव के सबकों भोजन करा रहें है यही संकल्प की कोई भी भूखे न रहने पाए ! इस अवसर पर राहुल गिरी,प्रशान्त कुमार अनिकेत रमन,रवि रावत, अजय, सौरभ, मुत्युजंय शर्मा,विवेक विश्वकर्मा, राहुल यादव,सत्य प्रकाश तिवारी, दीपक निषाद,अमन सिंह आदि उपस्थित थे!