कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धा पुलिस को संम्मान
रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी थाना क्षेत्र महुआडांबर चौकी इंचार्ज उदयभान सिंह को धन्यबाद पत्र के साथ मिला संम्मान
कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में अनेक ऐसे महायोद्धागण हैं, जो कि अपनी चिंता किये बिना ही लगातार हमारे समाज की सेवा में संलग्न हैं। स्थितियां चाहे जितनी भी प्रतिकूल आ जाएं, किन्तु ये योद्धागण अपने कर्तव्यपथ पर निरंतर चलायमान हैं। ऐसे योद्धाओं का सम्मान भी अनिवार्य है। आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लखनऊ जिले के कोषाध्यक्ष हर्ष द्विवेद ने गोरखपुर क्षेत्र के खजनी थाना अंतर्गत आने वाले महुआडांड़ ( महुआडाबर ) पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस बंधुओं को धन्यवाद पत्र सौंप कर सम्मानित करते हुए सभी का भरपूर उत्साहवर्द्धन किया, जो कि दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं।। इस दौरान मौजूद कार्यकर्त्तागणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तालियां बजाकर पुलिस-बंधुओं का हृदय से अभिनंदन किया। पुलिस बंधुगण ये सम्मान पाकर भावुक हो उठे। उक्त अवसर पर हर्ष द्विवेद ने कहा कि महामारी में हम उन कर्मठी लोगों को लेश मात्र भी नहीं भूले, जो कि आज वास्तव में समाज की सेवा के लिए अपनी पूरी मेहनत को समर्पित कर चुके हैं। अपने प्राणों की चिंता किए बिना ये कर्म योद्धा स्वयं को जनसेवा में समर्पित कर दिए हैं। हृदय से इनकी कर्तव्य परायणता को नमन करता हूं। ऐसे सभी कर्म वीरो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया एवं आगे भी कर्म योद्धाओं को सम्मानित करने की बात कही।