कोविड -19 कोरोना वायरस के बचाव में समाज सेवको का सराहनीय कदम,
रिपोर्टर:- शत्रुघ्नं मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद में कोविड -19 कोरोना वायरस रूपी वैष्विक महामारी का बढ़त तेजी से होता जा रहा है । ऐसे में महज सरकार की नही बल्कि समाज सेवको को जनता के बीच आना सर्वोपरि है । ऐसे संकट के घड़ी में खजनी क्षेत्र के
भारतीय युवक संघ
संरक्षक आदित्य प्रताप सिह आगु
द्वारा जनपद के समस्त चौकी व थाना पर सुरक्षा के दृष्टि कोड से सुरक्षा किट प्रदान करते आ रहे है । बर्तमान समय मे पिपरौली चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गमछा एवं सेन्टेराइज देकर सम्मानित किया साथ ही मनोबल बढ़ाने का कार्य किया । वास्तव में पुलिस पत्रकार या डाक्टर सहित जो लोग कोरोना बैरियर बनकर क्षेत्र में युद्ध स्तर से लगे हुए है उनका देश के प्रति व समाज के प्रति बेहद लगाव है साथ ही प्रसंसा के पात्र भी है । उनका मनोबल ऊँचा करना हर नागरिक का कर्तव्य है ।
इस अवसर पर भारतीय युवा संघ के संरक्षक आदित्य प्रताप सिंह सहित श्याम मोहन उपाध्याय, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, सुरजीत सिंह,बिरू सिंह,वृजपाल यादव आदि उपस्थित रहे।कोरोना बैरियर को सम्मनित कर देश के नजीर बन रहे है ।