खजनी सीडीपीओ के नेतृत्व में घर -घर बितरण हुआ पुस्टाहार
रिपोर्ट:- शत्रुघ्त मणि त्रिपाठ
गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड खजनी क्षेत्र के गांवों में गर्भवती महिलाओं को पुस्टाहार बांटने का कार्य जोरो से चलाया जा गया। मुख्य सेविका के मार्ग दर्शन में आंगनवाड़ी व सहायिका के सहयोग से घर- घर पुष्टाहार वितरण कार्य सम्यन्न हुआ ।
कोविड -19 कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के दौर में उत्तर प्रदेश सरकार के फरमान पर घर- घर पुष्टाहार बितरण सीडीपीओ मीरा देवी गौड़ के नेतृत्व 195 केंद्रों पर आंगन बड़ी के सहयोग से बितरण किया गया । मुख्य सेविका हेमलता देवी के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी व सहायिका के उपस्थिति में ग्राम प्रधान के सहयोग पुष्टाहार सोशल डिस्टेन्स ब्यकि पांलन करते हुऐ वितरित किया गया । साथ ही कोरोना जैसे महामारी के बचाव हेतु जन-जन में जागरूक करने का कार्य किया गया । बालविकास परियोजना खजनी के रोस्टर अनुसार 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बितरण का कार्य सम्यन्न हुआ ।