गोरखपुर दक्षिणांचल में बैरियर पर पुलिस का जोर
रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
बाहर से आये कोरोना मरीज की संख्या बढ़ी ,
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में कोविड 19 क्रोरोना वायरस का जैसे वैश्विक महामारी के बढ़ते क्रम को देखते हुए पुलिस प्रसासन का पहरा बढाया जा रहा है।
गोरखपुर जनपद में दिल्ली आये कोरोना संक्रमित के प्रवेश हो जाने के बाद सभी मार्ग सील कर दिए जा रहे है। कोरोना का प्रेवश होने से पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी एम्बुलेंस को देख नामांकित किया जा रहा है ।
जिसको लेकर में खजनी थाना के समस्त बार्डर पर बैरियर लगाया जा रहा है । इसी क्रम में आज
क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण के निर्देशानुसार व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ल के आदेश पर नंदापार में बोरियर लगया गया । उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव द्वारा कांस्टेबल वीरसेन यादव कांस्टेबल आकाश सिंह के सहयोग पर जनता के सौजन्य से प्रभावी चेकिंग हेतु बैरियर लगवाया गया । जिससे आने जाने वालों की जांच आसानी से की जा सके ।