उप निदेशक (पंचायत )मण्डल गोरखपुर ने की एन0ओ0एल0बी0 के शौचालय प्रगति की समीक्षा
रिपोर्ट:- जितेन्द्र गुप्ता
चौरी चौरा:विकास खण्ड सरदारनगर मुख्यालय पर उप निदेशक( पं ) मण्डल गोरखपुर श्री समरजीत यादव ने समस्त सचिवगण से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)अंतर्गत अवशेष NOLB के 1298 शौचालय को 31 मई तक पुर्ण कराने के निर्देश दिए है तथा 100 से अधिक लक्ष्य वाले ग्राम पंचायतो जैसे डुमरी खास ,गौनर ,चौरी, विशम्भरपुर ,शिवपुर , शत्रुघनपुर ग्राम पंचायतों में अधिक संख्या में राज मिस्त्री व लेबर लगावे तथा जिन ग्राम पंचायतों में 1 से 10 अवशेष लक्ष्य बचे है उसे इस सप्ताह में पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए । विकास खण्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों को पी पी इ किट का वितरण किया गया ।
तदोपरांत ग्राम पंचायत डुमरी खास में पहुँच कर लाभार्थी खुट्टूर पुत्र छत्रधारी के शौचालय के स्वयं गड्ढे की खुदाई आरम्भ कर सभी को लगकर अवशेष शौचालय निर्माण पुर्ण करने के लिए प्रेरित किये । मौके पर विशम्भरपुर में 15 शौचालयो पर गढ्ढ़े की खुदाई व सुरसरदेउरी में 3 शौचालय पर निर्माण कार्य होता पाया गया, जिस पर निर्माण कार्य अविलम्ब पुर्ण करने के निर्देश दिए ।
उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सरदारनगर श्री आनंद कुमार गुप्त ,सहायक विकास अधिकारी (पं) परमात्मा प्रसाद पांडेय , मण्डल कन्सलटेंट श्री अविनाश सिंह , श्री बी के मल्ल, जिला कंसल्टेंट अंकित मिश्रा खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ,उर्मिला यादव ,सचिव श्री संदीप सिंह , श्री राम कुँवर मौर्या सचिव श्री हीरालाल ,odf से अनिल कुमार, उदय भान ,विनोद वीरेंद्र गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे ।