कोरोना का असली फाइटर, पत्रकारों को विधायक ने किया सम्मानित
रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता
गोरखपुर:- चौरी चौरा-आज दिन रविवार को चौरी चौरा की विधायक संगीता यादव ने फाइटर के रुप में काम कर रहे पत्रकार साथियों को शाल ओढाकर एंव राहत उपहार देकर सम्मानित किया इस कोरोना वैश्विक महामारी में डाक्टर, पुलिस, पत्रकार भी दिन रात मेहनत करके कोरोना से लड़ रहे इस युद्ध में असली योद्धा है इसलिए इनका हौसला बढा कर जगह जगह सम्मान किया जा रहा है लेकिन कोरोना के इस जंग में दबी हुई सिसकियों को बाहर निकालने का काम पत्रकार का है जोखिम उठाते हुए पत्रकार हर उस कोने कोने की खबर को प्रशासन और समाज के सामने लाने का काम कर रहे है इस सम्मान समारोह में राजअन्त पान्डे, ओम प्रकाश यादव, अरुण यादव, अवनीश मणि त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी ,विनोद गुप्ता, विनोद पासवान, आशुतोष पान्डे, अजय जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, वरुण चौधरी, राकेश त्रिपाठी, दिनेश गौड़, एवं तमाम पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे!
(ओम प्रकाश गुप्ता )