जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा जनपद के क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण
रिपोर्ट:- योगी अंगद सरण
गोरखपुर । जनपद न्यायाधीश माननीय गोविन्द बल्लभ (शर्मा) के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राहुल कुमार सिंह द्वारा जनपद के क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया गया और उसमें रह रहे व्यक्तियो के स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओ के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
सचिव द्वारा जनपद के समस्त तहसीलदार से सम्पर्क स्थापित करते हुए अपने क्षेत्र में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर में की गयी व्यवस्था जैसे साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सोशल डिस्टेसिंग या कोई विधिक आवश्यकता तथा क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे व्यक्तियो का समय पूर्ण होने के उपरान्त उनको घर भेजे जाने के सम्बंध में जानकारी ली तथा उनको निर्देशित किया गया कि कोई भी विधिक समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क स्थापित करे।