जरूरत मंदो की सेवा ही सच्ची प्रभु की सेवा अभिषेक राय
रिपोर्ट:- कृपाशंकर राय
गोरखपुर:- आज सर्व समाज हितकारी जन सेवा समिति परिवार के अध्यक्ष अभिषेक राय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अपने अन्य सहयोगियों के साथ कौड़ीराम चौराहे पर दूर – दराज मुंबई दिल्ली गुजरात आदि अन्य प्रदेशों से आने वाले अप्रवासी कामगार- मजदूरों को पानी और बिस्कुट देकर इन राह चलते जरुरत मंदो की अपनी क्षमता के अनुसार संस्थान के द्वारा मदद पहुंचाने की भरपूर कोशिश कर रहे है यहाँ तक कि जिस दिन कोई सहयोगी साथ नही होता है तो खुद एक झोले में पानी का पाउच बिस्किट लेकर निकल पड़ते है अपने मंजिल की ओर भूखे प्यासे देव तुल्य लोगो के सेवा के लिये| संस्थान के द्वारा इससे पहले भी इस कोरोना महामारी में अपने क्षेत्र के जरुरत मंदो में मास्क, डिटॉल साबुन, भोजन आदि का वितरण भी कई गांवो में घर घर जाकर बांटने का कार्य किया जा चूका है |
देव तुल्य जरूरत मन्दो की सेवा करने से सर्व धर्म समभाव की भावना पैदा होती है
धराधाम के प्रमुख रत्नाकर तिवारी ने कहा कि ऐसा नही की एक ही धर्म के लोग आज मजबूर और बेबस है इस कोरोना महामारी की परिस्थिति में हर धर्म और मजहब के लोग परेशान है उनकी सेवा करके मुझे सच्ची सेवा की अनुभूति प्राप्त होती है।
इनके अन्य सहयोगीयों में प्रमुख रूप से, विजय राय, सत्यपाल शाही, जेडी सिंह,धराधाम प्रमुख एवं समाजसेवी रत्नाकर त्रिपाठी, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें |