डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर दिये आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट:- योगी अंगद सरण
लक्ष्मी बेकर्स को सील करने के साथ विशाल मेगा मार्ट को मिली कड़ी चेतावनी
गोरखपुर । जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन ने विशाल मेगा मार्ट अम्बेडकर चौक, रिलायंस ट्रेन्ड मोहद्दीपुर, बिग बाजार मोहदीपुर, लक्ष्मी बेकर्स शास्त्री चैक ,स्पेंसर सिटी माल सहित अलीनगर, विजय चैक तथा मोहदीपुर में विभिन्न दुकानो पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, सेनेटाइजर तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, सेनेटाइजर तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्था में कमी मिलने पर लक्ष्मी बेकर्स को सील करने के साथ विशाल मेगा मार्ट को कड़ी चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, सेनेटाइजर तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।