पहले पास बनवाएं उसके बाद मोबाइल की दुकान खोलें
रिपोर्ट:- शत्रुघ्नं मणि त्रिपाठी
गोरखपुर। 40 दिनों से लॉक डाउन के कारण बंद पड़े बलदेव प्लाजा के अंदर मोबाइल की दुकान को खोलने के लिए दुकानदार बेकरार रहे लेकिन जिलाधिकारी का निर्देश रहा कि जिन दुकानों को खोलने का निर्देश दिया जा रहा है उन्हें पास बनवाना अनिवार्य रहेगा उसके बाद ही अपनी दुकान खोल सकते है तथा दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पास बनवाना अनिवार्य होगा लेकिन बलदेव प्लाजा के दुकानदार व कर्मचारी बिना पास बनवाएं दुकान खोलने के लिए आतुर थे इस सूचना पर चौकी प्रभारी जटेपुर मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझा-बुझाकर पहले पास बनवाएं उसके बाद अपनी-अपनी दुकानें खोलें इसके साथ ही बलदेव प्लाजा के कर्मचारी भी गेट पर मुस्तैद रहें जिनके पास ऑथराइज पास उपलब्धता था उन्हें ही अंदर जाने की इजाजत दे रहे थे अन्यथा किसी अन्य व्यक्ति या दुकानदार को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना अनिवार्य है।