बंदर के आतंक से कुसमी बाजार में दहशत, दर्जनों लोगों को अब तक कर चुका है घायल ट्रैक्टर चालक को ही बना रहा है अपना शिकार
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर के कुसम्ही बाजार। खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौकी अंतर्गत कुसम्ही बाजार में कुछ दिनों से लगातार एक बंदर आतंक मचा रहा है बंदर के आतंक से कुसम्ही बाजार के समस्त लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। कुसम्ही बाजार प्रतिनिधि के अनुसार ट्रैक्टर चालक को ही बंदर आए दिन अपना शिकार बना रहा है अब ट्रैक्टर चालक चाहे खेत में जुताई कर रहा है या फिर ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि वह केवल चालक के ऊपर ही हमला कर रहा है ना कि ट्रैक्टर पर सवार किसी अन्य व्यक्ति को। इससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि बंदर केवल चालक को ही अपना निशाना बनाया हुआ है जिस पर वह आए दिन हमला कर रहा है। इसके हमले से अब तक धर्मेन्द्र सुनील संजय अशोक लालू रघुनंदन विजय जालंधर राकेश यादव सहित दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं जिसमें से कुछ का इलाज अभी चल रहा है। बता दें कि कुसम्ही बाजार में मंगलवार की दोपहर में भी कुछ ऐसा ही हुआ था ट्रैक्टर ट्राली लेकर लोग जा रहे थे और बंदर देखते ही उन पर हमला कर दे रहा था।लेकिन उस वक्त चौराहे पर भीड़ भाड़ की वजह से किसी को घायल नहीं कर पाया। बंदर ने ट्रैक्टर चालक पर जैसे ही हमला करना चाहा कि चौराहे पर मौजूद लोगों ने उसे दौड़ा लिया जिसकी वजह से बहुत बड़ी घटना होते होते बच गई। उस वक्त की एक तस्वीर उसकी कैद कर ली गई है। जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लोगों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर रामसूरत यादव से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही टीम भेजकर बंदर पकड़वा लिया जाएगा।बता दें कि यदि जल्द से जल्द वन विभाग द्वारा इस बंदर को नहीं पकड़ा जाता है तो यह ट्रैक्टर चालक के साथ साथ राहगीरों के लिए भी कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसका अंदाजा हम और आप बखूबी लगा सकते हैं।