बरसात में भी नहीं रुका विनय वर्मा का कारवां , बरसात में भीगते हुए बांटा गया राशन सामग्री
रिपोर्ट कृपाशंकर राय
38 दिनों से लगातार वितरण किया जा रहा निराश्रितों में राहत सामग्री
जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के सौजन्य से निराश्रित व असहाय लोगों में लॉक डाउन होने बाद से निरन्तर बांटा जा रहा राहत सामग्री
गोरखपुर । कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी क्षेत्रों में कारगर उपाय करते हुए हर स्तर से प्रयास कर रही है कि कोई गरीब असहाय भूखा ना रह जाय, जरूरतमंदों व गरीबों के पास खाद्य सामग्री को पहुंचाने की व्यवस्था की जिससे सुगमता से गरीब असहाय के पास पहुंच जाए ऐसी गाड़ियां प्रतिदिन आती रहेंगी असहाय गरीबों के पास खाद्य सामग्री पहुंचती रहे । ताकि कोई भी परिवार भूखा न सोये , लॉक डाउन होने के बाद से ही निरन्तर वार्ड संख्या 61 के जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के सौजन्य से ग्राम पंचायत गिरधरपुर में गुड्डू गुप्ता, पीपीए संजोजक व प्रबन्धक ( अजोरा देवी इण्टर कालेज ) जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता ( पूर्व प्रधान प्रत्याशी गिरधरपुर ), एन अंसारी (पत्रकार ), कृपाशंकर राय ( पत्रकार ) जलेश्वर दुबे , जगतू गौड़ , लौदीन गौड़ , राकेश गौड़ , चन्द्रजीत गौड़ , भेदयी गौड़, सन्तोष गौड़ , बाबूलाल गौड़ आदि लोगों की उपस्थिति में निराश्रित व असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरण किया गया, वार्ड संख्या 61 ही नहीं बल्कि पाण्डेयपार व इटकौली कर्बला के पास रह रहे सीतापुर व देवरिया के कुछ परिवार जो कि फेरी का कार्य करते हैं, लॉक डाउन होने के कारण इन लोगों का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया , उन लोगों को भी राशन वितरण किया गया , इस पुनीत कार्य को देखकर जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है कि श्री वर्मा जी के द्वारा किया जा रहा कार्य जो सरहनीय है ।राशन सामग्री पाकर फेरी वालों का चेहरा खुशी से खिल उठा और श्री वर्मा के इस पुनीत कार्य की सराहना करने लगे ।