बीएसए ने किया खजनी के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण, शिक्षकों को निर्देश दिए
रिपोर्टर:- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को खजनी ब्लाक के आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिले की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथूर और डीएम के.विजएंद्र पांडियन के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में संसाधनों की उपलब्धता और स्कूल परिसर के आकर्षक रखरखाव के लिए निरिक्षण में पहुंचे बीएसए ने खजनी ब्लाक संसाधन केंद्र पर पहुंच कर वहां पर उपस्थित शिक्षकों तथा बीईओ बी.के राय से स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने शिक्षकों की अनुपस्थिति का कारण बताते हुए उनका बचाव किया। औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए ने क्षेत्र के सभी गांवों के सरकारी परिषदीय स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता,शौचालय, बिजली की उपलब्धता,स्कूल परिसर की बाउंड्री,मुख्य गेट, स्कूल भवन,कमरों के फर्श और दीवारों के रखरखाव की व्यवस्था को ठीक रखने के लिए कायाकल्प योजना के तहत ग्रामप्रधानों तथा ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से सुधार के लिए ब्लाक क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों संकुल प्रभारियों तथा बीईओ को अभियान चला कर कार्य करने की हिदायत दी। निरिक्षण के दौरान बीएसए ने विनायका, छताईं,सरयां तिवारी गांव के स्कूलों की व्यवस्था के प्रति संतुष्टी जताई वहीं पिपरागंगा बेरूकागांड आदि गांवों के विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार के निर्देश देते हुए जल्दी ही पुनः निरिक्षण के संकेत दिए। बीआरसी कार्यालय खजनी में उपस्थित सभी संकुल प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में मूलभूत गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए अपने स्कूलों को सुव्यवस्थित रखने तथा शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मीटिंग में बीईओ समेत शिक्षक हरिकेश मिश्रा,संजय मिश्रा,सुषमा तिवारी,आभा पांडे, कौशल पाण्डेय,नीरज श्रीवास्तव,ओ.पी.रावत, विश्वजीत सिंह, राममूरत मौर्या, अखिलेश यादव,अशोक यादव समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।