बीती रात खाना बनाते समय युवती की जलने से हुई मौत
रिपोर्ट:- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के करनपुरा गाँव में बीती रात खाना बनाते समय आग लगने से युवती की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी, परिजन शव को घर वापस लेकर चले आये, लेकिन किसी ने इसकी सूचना हरपुर बुदहट थाने पर दे दिया। पुलिस करनपुरा गांव पहुचकर लाश का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है,
बताते चलें कि रिंकी पुत्री वीरेंद्र उम्र 22 वर्ष अपनी माँ जानकी देवी के साथ अपने ननिहाल में रहती है क्योंकि उसकी माँ जानकी देवी को अपने पिता स्व रामकोमल के यहां नेवासा मिला हुआ है, मा और बेटी ही यहां गाव पर रहते है,बालिका की माँ ने बताया कि बीती रात खाना बनाते समय मेरी लड़की के सूट में आग लग गयी ,आग लगते ही लड़की चिल्लाने लगी।पड़ोसियों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, गांव के लोगों के सहयोग से लड़की को गोरखपुर ले जाया जा रहा था, जहा एक पेट्रोल पंप के पास ही लड़की ने दम तोड़ दिया। परिजन वापस शव को लेकर घर चले आये और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे । इसी बीच इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दिया , हरपुर थाने से उपनिरिक्षक भगवान सिंह, पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुचते हुए लाश का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये, जानकी देवी की तीन लडकियां और एक लड़का है,लड़का बाहर रहकर कमाता है दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।