भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ल जी का जीवन नौजवानो के लिए प्रेरणाप्रद: -अंशुमाली धर द्विवेदी
रिपोर्ट:- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर:- भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र दत्त शुक्ल जी के हृदय गति रुकने से हुई आकस्मिक निधन पर नमन श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के गोरखपुर जनपद के महामंत्री संगठन एवं बस्ती मण्डल के सहप्रभारी अंशुमाली धर द्विवेदी ने कहा कि श्री उपेंद्र दत्त शुक्ल जी अपने गृह ब्लाक खजनी से भारतीय जनता पार्टी की राजनीति शरू कर आज पूरे प्रदेश में अपनी बुलन्द आवाज से अमिट पहचान स्थापित किये हैं वो एक कुशल नेतृत्व कर्ता के साथ साथ संगठन मर्मज्ञ भी थे सबको अपना बना लेने की कला के सभी उनके मुरीद रहते थे।
उनका पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित रहा उनके जीवन से राजनीतिक नौजवानों को सदैव प्रेरणा मिलेगी उनका असमय निधन पार्टी के साथ साथ पूरे पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल सा लगता हैं इस दुख की घड़ी में ईस्वर उनके परिवार एवं चाहने वालो को इस बिपत्ति के सहन करने की क्षमता प्रदान कर उन्हें सदगति प्रदान करें ।