मण्डलायुक्त ने तारामंडल क्षेत्र में बन रहे नाले को 15 दिन के अंदर पूर्ण करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट:- योगी अंगद सरण
.
बरसात में तारामण्डल के आस पास जलजमाव से मिलेगी राहत
गोरखपुर । मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने आज जनपद के तारा मण्डल क्षेत्र में गार्डेनिया अपार्टमेन्ट से चिड़ियाघर के आगे तक लगभग 2200 मीटर की लम्बाई बन रहे नाले का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अन्दर कच्चे नाले का कार्य पूर्ण कर लें जिससे बरसात में तारामण्डल के आस पास जलजमाव की स्थिति न होने पाये। इस अवसर पर राजकीय निर्माण निगम एवं गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी गण उपस्थित रहे।