महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लाकडाऊन का पालन कराने के साथ साथ लोगों को आरोग्य सेतु एप्स के बारे में जागरुक करते हुए एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया
रिपोर्ट:- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार लोगों से लाकडाऊन का पालन कराने के साथ ही कोरोनावायरस बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्स डाउनलोड कराया गया साथ ही साथ उन्हें कोरोनावायरस से बचाव के तरीके बताते हुए मास्क भी वितरित किया जा रहा है इस क्रम में आज महिला थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ वन शक्ति मंदिर देवरिया बाई पास पर जरूरतमंद लोगों को लंच पैकेट वितरण के साथ साथ विशेष अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्स डाउनलोड कराया गया।