महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा रिक्शा चालकों को गमछा एवं मास्क वितरित किया गया
रिपोर्टर शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार बेवजह घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिस क्रम में आज दुर्गा बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप रह रहे रिक्शा चालकों को कोरोनावायरस एवं गर्मी से बचाव हेतु गमछा एवं मास्क वितरित किया गया तथा लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के तरीके भी बताए गए । सुबा बाजार थाना क्षेत्र खोराबार मै तुम इसको तक लोगों को जागरुक करते करते हुए उनके मोबाइल में अपने सामने आरोग्य सेतु एप्स डाउनलोड कराते हुए उसके फायदे बताया गया । जरूरतमंद लोगों के मध्य मास्क, सैनिटाइजर एवं लंच पैकेट वितरित किया गया। महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लोगों से लाकडाउन का पालन कराने सामाजिक दूरी बनाए रखने घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करने तथा दिन में कई बार साबुन से हाथ धुलने के बारे में बताने के साथ साथ साथ आरोग्य सेतु एप्स के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को अपने सामने डाउनलोड कराया ।