
मिट्टी गिरा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी इचार्ज पकङा
रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
JCB मालिक ने चौकी इंचार्ज पर लगाया,मारने पीटने का आरोप,थाने में दी प्राथर्ना पत्र
गोरखपुर– बांसगांव थाना के चौकी इंचार्ज कौड़ीराम के द्वारा बिसनपुर से अवैध मिट्टी खनन के आरोप में शत्रुध्न यादव की JCB, ट्रैक्टर ट्रॉली लदा हुआ मिट्टी पकड़ कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी बांसगांव को प्रेषित कर दिया गया है।
————————-
वही JCB मालिक का आरोप है की प्रसाशन और SO बांसगांव के कहने पर मैं थाने परिसर में मिट्टी गिरा रहा, चौकी की पुलिस ने ये बताने के बाद भी मुझे और मेरे ड्राइवर को मारा पीटा, गाड़ी छोड़ने पर आर्थिक मांग की गई, पूर्व में मैंने थाना परिषर में काफी मिट्टी गिराई है और चौकी निर्माण के समय मे भी 200 ट्रॉली मिट्टी दिया था।
पीङित ने दिया चौकी इंचार्ज के खिलाप दिया थाने में तहरीर।