वार्ड नंबर 19 नौसड में बंदर ने मचाया आतंक, एक को काटा कई घायल
आधा दर्जन से ऊपर लोगो को घायल कर चुका है बंदर
रिपोर्ट:- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर। वार्ड नंबर 19 में इन दिनों एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। लोग बंदर से बचने के लिये अपने आपको घरों में छिपकर सुरक्षित महसूस कर रहे है। बताते चले कि एक बंदर यादव टोला, पासवान ढाला, पंचायत भवन, बेलदारी टोला, और आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक मचा रखा है। बेलदारी टोला के पवन पुत्र सुराली उम्र लगभग 30 वर्ष को बंदर ने काट लिया है। बंदर ने पवन के हाथ मे दौड़ाकर काट लिया है। हालांकि पवन ने जिला अस्पताल में जाकर दवा और सुई लगवा लिया है। हरिजन बस्ती के अमरेश चन्द पुत्र प्रभुनाथ उम्र 48 वर्ष को भी बंदर ने ऊपर कूद कर घायल कर दिया। शैलेश पुत्र ऋषि उम्र लगभग 27 वर्ष को बंदर ने हाथ मे खरोंच कर घायल कर दिया। गुप्ता टोला के रवि गुप्ता पुत्र रामचरन उम्र 25 वर्ष घर पर सोते समय हमला कर दिया था। बंदर के आतंक की सूचना नौसड वार्ड के लोगो ने पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान से किया। पार्षद प्रतिनिधि ने तत्परता के साथ ही लोगो की जान की सुरक्षा को देखते हुए इसकी सूचना मेयर सीताराम जैसवाल को दिया । मेयर सीताराम जैसवाल ने वन विभाग से बात कर जल्द ही बंदर को पकड़ने का आश्वासन पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान को दिया। हालाकि कि बंदर के भय से लोगों ने छत पर सोना छोड़ दिया है। बंदर के भय से लोग सुरक्षित रहने के लिये लोग घर के अंदर व हाथ मे डंडा लेकर अपने आपको को सुरक्षित करते है। यदि बंदर को जल्द से जल्द नही पकड़ा गया तो आतंकी बंदर अपने क्षेत्र का दायरा बढ़ा सकता है। और कई लोगो को चोटिल व घायल कर सकता है।