सांसद रवि किशन ने मुंबई में रहने वाले अपने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की चर्चा
रिपोर्ट: रवि कुमार सिंह
गोरखपुर के प्रवासी नागरिकों की समस्या से अवगत हुए सदर सांसद
गोरखपुर । वैश्विक महामारी कोविड 19 के इस संकट काल में मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में उत्पन्न हुई स्तिथि पर मुंबई में रहने वाले अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ सदर सांसद रवि किशन जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समन्वय एवं चर्चा की । सांसद रवि किशन ने सभी गोरखपुर के प्रवासी नागरिकों की समस्या सुनी और बताया अब तक कितने लोगो को मुंबई और आस पास के इलाकों से मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री से बात कर ट्रेनों के माध्यम से गोरखपुर भेजा जा चुका है और लगातार ट्रेनों के माध्यम से महाराष्ट्र से गोरखपुर लोगो को सकुशल पहुचाया जा रहा है, सांसद प्रतिनिधि पवन दुबे ने बताया कि सांसद महोदय ने कहा कि आज और 6 ट्रेन महाराष्ट्र से गोरखपुर को भेजी जा रही है जो महाराष्ट्र के कुर्ला, भुसावल, बांद्रा ,बोरिवली, और पुणे से गोरखपुर नागरिकों/ श्रमिकों को लेकर जाएंगी। और भी प्रदेशों से छोटे बड़े शहरों से गोरखपुर लोगो को पहुंचाया जा रहा है, अन्य जो भी लोग अब तक अपने घर नहीं जा पाए उनसे सांसद ने बड़े ही विनम्र भाव से हाथ जोड़ कर निवेदन किया को कृपया सभी थोड़ा और धैर्य रखते हुवे इस मुश्किल घड़ी में साथ दीजिए सभी को सकुशल , पूरी सुरक्षा, पूरी डाक्टरी जांच के साथ घर तक पहुंचाया जाएगा।