हरपुर-अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र का ट्रायल शुरू/हरपुर बुदहट
रिपोर्टर /शत्रुघ्नं मणि त्रिपाठी
सहजनवा क्षेत्र के दक्षिणी आंचल में स्थित हरपुर-अनन्तपुर विद्युत उपकेन्द्र का ट्रायल आज से 15 दिनों के लिये शुरू करा दिया गया। लगभग 1 वर्षो से बनकर तैयार 5 एमबीए का उपकेंद्र से लगभग ढाई दर्जन गावो की बिजली सप्लाई जायेगी।
बताते चले कि इस उपकेंद्र से दो फीडर चालू किया गया है एक हरपुर फीडर और एक पकड़ी फीडर, इस उपकेंद्र की सप्लाई गेलेंट सहजनवा से की गई है। इस अवसर पर जेई दीपक गुप्ता,एमएलसी/प्रतिनिध मदनमुरारी गुप्ता,ग्राम प्रधान हरपुर गिरजेश शुक्ला उर्फ डब्लू, कार्यदाई संस्था के हेड रूपेश कुमार,सहित लाइनमैन उपस्थित रहे।