जनपद की समस्त व्रती महिलाओ को हरतालिका तीज व्रत बधाई – श्रेया जायसवाल गुप्ता ( धर्मपत्नी जिलाधिकारी )
संतकबीरनगर :जिलाधिकारी की धर्मपत्नी/ आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती श्रेया जयसवाल गुप्ता ने जनपद की समस्त व्रती महिलाओ को हरतालिका तीज व्रत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है और उन्हो ने सभी ब्रती महिलाओ से कहा कि
भगवान भोले शंकर जी से कामना करती हूं जिस तरह त्याग से महिलाएं पति के दिर्घायु के लिये निराजल व्रत रखी है वह अवश्य पूर्ण हो*
श्रीमती श्रेया जयसवाल गुप्ता ने व्रती महिलाओ से यह भी अपील/अनुरोध किया है इस बार कोविड-19 को देखते हुये घरो में ही पूजा करें।