
मत्स्य पालकों एवं मछली विक्रेताओं को मिली छूट
जिलाधिकारी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ती से किया आदेश
रिपोर्ट मोनू वर्मा
संतकबीरनगर:- कोरोना वायरस को लेकर सबके विजनेस पर असर पड़ेगा, यहा तक की मटन और चिकेन बेचने वालों का विजनेस बिल्कुल थप हो गया है, छोटे छोटे व्यापारी सड़क पर आ गए है, ज्यादातर उन व्यापारियों पर असर पड़ा है जो अपने चलाने के लिए प्रतिदिन समान ला कर लोगों में बेचते थे, उनलोगों का विजनेस बिल्कुल ठप्प हो गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे जिले के मछुआ समुदाय को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अब मछली बेचकर कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि करोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मछली की बिक्री की जा सकती है साथ ही मछली का आखेट छोटे जाल एवं झुगरी से किया जा सकता है वही मत्स्य पालक मछली के लिए चारा भी ले जा सकते हैं और उनको खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं इस निर्णय से जहां मछुआ समुदाय को बड़ी खुशी मिली साथ ही मछली खाने वाले लोगो को बड़ी राहत की खबर है।