कपड़ों में प्रेस कर रहे युवक की करंट से मौत
रिपोर्ट:- डीके त्रिपाठी
देवरिया । रुद्रपुर नगर के गोला वार्ड में सोमवार को घर में कपड़ा प्रेस करते समय प्रेस में करंट उतरने से युवक घायल हो कर मौके पर गिर गया।
परिजनो ने कमरे में ऋषिकेश को पड़े देखा तो उनकी चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने प्रेस का स्विच आफ कर युवक को अलग हटाया। प्रेस ऋषिकेश के आंख पर चिपका हुआ था ।
आनन-फानन में परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूद्रपुर ले गये जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार गोला वार्ड निवासी ओमप्रकाश प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश अपने घर में कपड़ा प्रेस कर रहा था इसी बीच उसने करंट उतर गया जिससे उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर घर के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे चारो ओर चित्कार मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू देवरिया भेज दिया ।