चेकिंग के दौरान चोरी की बुलेट कट्ठे , कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट:- डी के त्रिपाठी
देवरिया:- रूद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलक्षन चैकी इंचार्ज अश्वनी सिंह व सब इंस्पेक्टर रामरतन यादव व पुलिस टीम के साथ गुरुवार की शाम को करियहवा पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान कट्टा व बिना नंबर की बुलेट के साथ एक अभियुक्त पकड़ा गया
जिसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार मौर्या ने देते हुए कहा की रामलक्षन का रहने वाला उमेश जायसवाल जिसकी चैराहे पर किराने की दुकान है जिसका बुलेट 14 जून को दुकान के सामने से चोरी हो गई थी जिसका उमेश जायसवाल द्वारा 151/20 मुकदमा दर्ज हुआ था जहा चैकी प्रभारी अश्वनी सिंह द्वारा करियहवा पुल के पास गुरुवार को साम 5रू00 बजे वाहन चेकिंग की जा रही थी इस दौरान एक अभियुक्त को चोरी की बुलेट और 1 देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया पकड़े गए अभियुक्त को चैकी इंचार्ज अश्वनी सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली भेज दिया अभियुक्त रमेश पुत्र रामजी यादव के खिलाफ धारा 151/20.379/411.आईपीसी153/20 यूएस 3/25आर्म एक्ट में उसका मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया अभियुक्त की पहचान रमेश यादव पुत्र सीताराम यादव ग्राम बिशुनपुरा पोस्ट भलुअनी जिला देवरिया का रहने वाला है।
फोटो न04 चोरी की बुलेट व कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक