जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद
रिपोर्ट:- देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी
देवरिया । देवरिया पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी वही दो लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर मय पुलिस टीम एवं प्रभारी एसओजी टीम मय पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए रामलक्षन चैराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर करिहवां पुल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके द्वारा अपना नाम पता सोहन विश्वकर्मा पुत्र रामप्रीत विश्वकर्मा निवासी-रमठा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर बताया गया, पकड़े गये व्यक्ति के पास से 02 अदद देशी तमंचा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद 02 अदद तमंचे के संबन्ध में पकड़े गये व्यक्ति से हिकमत अमली से पूॅछ-ताॅछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी जयराम प्रसाद पुत्र स्व0 रामहरथ निवासी-करकोल थाना एकौना जनपद देवरिया के साथ उसके घर पर अवैध शस्त्र का निर्माण कर उन्हें बेचते हैं, जिसपर पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति सोहन विश्वकर्मा उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्त जयराम प्रसाद उपरोक्त केे घर पर घेराबन्दी कर दबिस दी गयी, जहाॅ पर एक व्यक्ति द्वारा लोहे को काटने का का काम किया जा रहा था को गिरफ्तार किया गया, मौके से 04 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद बन्दूक 12 बोर कन्ट्री मेड एक नाली, 01 अदद रिवाल्वर 38 बोर, 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर, 01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 02 मैगजीन लोहे की, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, 04 खोखा कारतूस 12 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, कटे हुए बैरल, सड़सी, रेती, प्लास, रूजान, बसूूला, आरी, हेक्सा ब्लेड, हथोैड़ी, हाथ की ड्रील मशीन, भठ्ठी आदि अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रू0 से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।
*बरामदगी का विवरणः-*
01.06 अदद तमंचा 315 बोर,
02.02 अदद तमंचा 12 बोर,
03.01 अदद बन्दूक 12 बोर कन्ट्री मेड एक नाली,
04.01 अदद रिवाल्वर 38 बोर,
05.01 अदद रिवाल्वर 32 बोर,
06.01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा,
07.02 मैगजीन लोहे की,
08.02 जिंदा कारतूस 12 बोर,
09.04 खोखा कारतूस 12 बोर,
10.2 खोखा कारतूस 315 बोर,
11.अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण।
फोटो नंबर दो जा रही है अपराधियों को बारे में बताते एसपी
फोटो नंबर तीन जा रही है बरामद अवैध हथियार
फोटो नंबर 4 जा रही है हथियार बनाने का सामान व आर्डर निर्मित हथियार
_________________