देवरिया शहर से सटे पिडरा गांव के 3 मिले कोरोना पाजिटिव , संख्या हुई 94
रिपोर्ट:- डीके त्रिपाठी
देवरिया । सोमवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से आयी रिर्पोट में देवरिया शहर से सटे पिडरा गांव में तीन लोग करोना पाॅजिटिव निकले है जिनमें जिसमे मां और दो बेटी है शामिल तीनो मुंबई से आए है। वही जिले में करोना पाॅजिटिव की संख्या कुल 94 हो गई है । वही ठीक होकर आने वाले 28 लोग है वही एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है ।
तीनो पाॅजिटिव लोगों को प्रशासन ने सेंट्रल ऐकडेमी में बने कोविड -19 अस्पताल में भेज दिया है । गांव को सील कर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया ।