सपा कार्याकर्ताओं ने लगाया प्याऊ, राहगीरों को पिलाया पानी
रिपोर्ट:- डीके त्रिपाठी
देवरिया । सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में कपरवार चैक पर समाजवादी प्रवासी मजदूर राहत सामग्री एवं जल प्याउ कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट व पानी का वितरण किया गया। इस दौरान राहगीरों ने भरी दोपहर में फल, गुड़ और पेयजल का भी आनंद लिया। इस दौरान सैकड़ो लोंगो को खाना,पानी व मास्क बांटा गया। कपरवार चैराहे पर आने-जाने वाले सभी राहगीरों को फल,गुड़,पानी, भोजन इत्यादि का वितरण किया गया।
इस दौरान संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों में आज भोजन, पानी व गुड़ का वितरण किया गया। आज सैकड़ो भूखे,प्यासे राहगीर जो बाहर से कपरवार चैक पर पैदल व साइकिल से आ रहे हैं उनको भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है। जो गरीब व असहाय लोग हैं उनकी लगातार मदद की जा रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जब से लाकडाउन हुआ है तभी से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगो में भोजन,पानी व राशन की व्यवस्था करते रहेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, सछास के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज यादव,अंकित यादव, शोभित गुप्ता, विकास यादव, अखिलेश यादव, अशोक यादव,चंदन यादव, अनिल यादव,सुरेश राजभर, शुभम सिंह, इमामुद्दीन खान, अरुण आदि रहे।