कुशीनगर में पडरौना क्षेत्र के सिधुआ में बाहर से आए मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रधान प्रतिनिधि ने भिजवाया घर
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर। पडरौना नगर से सटे सिंधुआ स्थान प्राथमिक विद्यालय में गत दिनों बाहर से आए मजदूरों को गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के देखरेख में चिकित्सकों ने थर्मल स्कैनिंग करके उनको 14 दिन तक रखने के बाद घर भेज दिया है ।
इस दौरान मजदूरों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और सोशल डिस्टेंस की जानकारी दी गई।
गौरतलब हो कि गत दिनों बाहर से आए लोगों में पडरौना विकास खंड के ग्राम सिधुआ के सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया था गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला के नेतृत्व में सरकारी स्कूल में बने क्वारंटीन में रहे सभी मजदूरों को भोजन पानी आदी सामग्री मुहैया कराने के बाद 14 दिन के बाद थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद घर भिजवा दिया गया है।