कप्तानगंज के व्यापारियों ने लॉक डाउन के दौरान अपने घरों को वापस लौट रहे हजारों भूखे प्रवासी मजदूरों को भोजन व जलपान कराया
रिपोर्ट आकाश मोदी बस्ती
बस्ती:- कप्तानगंज कस्बे में शिव मंदिर पर गुरुवार को दिल्ली हरियाणा मुंबई राजस्थान पुणे नोएडा आदि तमाम शहरों से लौट रहे तमाम भूखे प्रवासी मजदूरों को व उनके परिवारों को रोककर भोजन कराया गया,साथ ही जलपान भी कराया गया। बताते चलें तमाम प्रवासी मजदूर ट्रक , बस,ऑटो, मोटरसाइकिल, जुगाड़ गाड़ी व पैदल ही लॉक डाउन हो जाने के नाते बेबस बेरोजगार होकर बिहार झारखंड गोरखपुर महराजगंज, आदि जगहों के लोग अपने अपने घरों को लौट रहे हैं । इस त्रासदी को देखते हुए कस्बे के व्यापारियों ने भोजन कराने का निश्चय किया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से भूखे प्रवासी मजदूरों को बनके परिवारों को भोजन कराया साथ जलपान निक राजा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से नकटीदेई प्रधान प्रतिनिधि के पी सिंह पूर्व बीडीसी जय प्रकाश सोनी ,नरेन्द्र गुप्ता ,आकाश मोदी,शिक्षक हरेन्द्र यादव,रामदरश,हृदय राम यादव,बंटी लाला,पारस नाथ चौधरी, रामलगन,पंकज, कमलेश, महेश, रितेश, पंकज सोनी, फन्नीलाल, चंद्रशेखर, आदर्श, रमन,सहित तमाम लोग लगे रहें।