खड़ी ट्रक में पीछे से टकराकर बाइक सवार प्रवासी मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत एक आजमगढ़ जिले का दूसरा बस्ती जिले का
रिपोर्ट आकाश मोदी बस्ती
बस्ती:- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दोपहर बाद बस्ती के तरफ जा रही खड़ी ट्रक के पीछे आकर बस्ती के तरफ जा रही अनियंत्रित बाइक टकराकर घुस गया,जिससे बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए एम्बुलेंस से बस्ती ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे एसआई राकेश कुमार ने बताया की अनुमान लगाया जा रहा है बाइक सवार प्रवासी मजदूर थे जो दिल्ली से साथ साथ चले थे, सूरज को बस्ती उसके गांव छोड़कर फैजल अपने गांव आजमगढ़ जाने को सोच रहे थे ,बाइक चालक मृतक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार फैजल 29 वर्ष पुत्र असफाक हुसैन निवासी मोमारीजपुर थाना देवइत मेहनगर जिला आजमगढ़ व इसके साथी की पहचान पैन कार्ड के अनुसार सूरज पासवान 28 वर्ष पुत्र दयाराम पासवान निवासी मुस्तक हम थाना कलवारी जिला बस्ती पता चला, तत्पश्चात पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिवार को दिया गया
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या HR55W7326 दिल्ली और हरियाणा के प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार जा रही थी, सभी को खाना पानी खाने के वास्ते सड़क के किनारे ट्रक को खड़ी कर दिया था। ट्रक पर सवार सभी प्रवासी मजदूरों को कप्तानगंज पुलिस द्वारा दूसरे गाड़ी पर बैठा कर उनके उनके घरों के लिए रवाना किया गया और मौके पर ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।