कोरोना के जंग में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल ने टाली अपने शादी की तारीख
रिपोर्ट- आकाश मोदी
बस्ती जिले के घघउवा के पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अजय सिंह ने लॉक डाउन मे अपने ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी की तारीख को टाल दिए।
आज ही के दिन दूल्हा बनकर सर पर सेहरा सजाकर जानी थी बारात लेकिन फर्ज आ गया आडे
कॉन्स्टेबल अजय सिंह ने बताया मै देश का बेटा हूं खुद्दारी मेरे रगों में भरी है जब हमारे उच्च अधिकारी अपना फर्ज अदा कर रहे हैं तो हम क्यों नही कर सकते।
कोरोना वायरस के भयावह स्थिति में डॉक्टर नर्स समाजसेवी और पुलिस अपने अपने फर्ज को अदा कर रहे हैं
कांस्टेबल अजय सिंह गोरखपुर निवासी हैं 21 अप्रैल को शादी की बारात देवरिया के लिए जानी थी
बस्ती जिले के थाना परसरामपुर पुलिस चौकी घघौवा पर तैनात हैं कॉन्स्टेबल अजय सिंह