कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित हसनैन के पांच रिश्तेदारों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आना सुखद
रिपोर्ट- आकाश मोदी
बस्ती। कोविड19 पॉजिटिव मरीजों के दृष्टिगत गुरुवार का दिन बस्ती जिले के लिए खास रहा।क्योंकि मृतक हसनैन के 5 रिश्तेदारों की दूसरी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। 14 दिन के पश्चात हसनैन के 5 रिश्तेदारों का ब्लड सैंपल की दूसरी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आना राहत भरी खबर है। पिछले दिनों मृतक हसनैन सहित परिवार के 13 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हुये थे।
आज शुक्रवार को पाँचो पीड़ित के ब्लड सैंपल की फिर से जाँच होगी ।
24 घण्टे में यदि तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो 5 लोगों को घर भेजा दिया जाएगा।