तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से बस्ती में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई
रिपोर्ट आकाश मोदी
बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जो तीन कोरोना पॉजीटिव मिले हैं वह भी उसी परिवार से सम्बन्धित हैं। जिससे जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 23 हो गयी है। जिसमें से एक हसनैन की मृत्यु हो चुकी है और चार ठीक होने के बाद मुंडेरवा से घर वापस भेज दिये गये थे। बतातें चले कि सबसे पहले तीस मार्च को हसनैन की गोरखपुर मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई थी, संदिग्ध होने के चलते हुई जांच में वह कोरोना पाजिटिव मिला था। शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आये रिपोर्ट के अनुसार ये तीनोँ मृतक के मौसा, चाचा और चचेरे भाई है। तीनों पाजिटिव मरीजों को मुण्डेरवा अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया है।