ईद पर असहाय मुसलमान भाइयों की मदद को निकला यह युवा
रिपोर्ट:- कृपाशंकर राय
गोरखपुर:- बाँसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौड़ीराम कस्बे के रहने वाले युवा समाजसेवी राहुल वर्मा द्वारा लगातार पिछले कई हफ्तों से अनवरत असहायों की सेवा अपने मद से की जा रही है जिसकी सराहना क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग द्वारा की जा रही है
इसी क्रम में आज ईद उल फितर के अवसर पर क्षेत्र के मुस्लिम ग़रीब मज़दूर परिवारों के लिए राहुल वर्मा व उनकी युवा टीम द्वारा ईद मनाने हेतु सेवँई व अन्य जरूरी सामानों का वितरण 50 से ज्यादा परिवारों को किया गया
ईद के शुभ अवसर पर सेवँई व अन्य खाद्य सामग्री पाकर इन परिवार के लोगों के चेहरे पर चमक आ गई व उन्होंने राहुल व उनकी टीम को तरक्की की दुवा दी