संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने लिया साफ-सफाई का जायजा
रिपोर्ट:- विश्व बंधु शास्त्री
बागपत 18 जुलाई 2020– संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने आज बागपत शहर का भ्रमण किया। उन्होंने जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय के बाहर गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा शहर में साफ-सफाई बेहतर रहनी चाहिए और फोगिग समय से होती रहे। साफ सफाई के प्रति कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। सफाई योद्धाओं का उत्साह वर्धन करते रहें और जनपद को स्वच्छ बागपत स्वस्थ बागपत बनाने में सभी नागरिक हिस्सा ले। साफ सफाई के प्रति सचेत रहें। गंदगी ना करेंगे ना करने देंगे प्रत्येक व्यक्ति साफ सफाई के प्रति अलर्ट रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी ललित कुमार उपस्थित रहे।
————-
विश्व बंधु शास्त्री, बागपत